बीएसएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
ग्वालपाड़ा (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई इलाके में बीएसएफ का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो जवान बाल बाल बचे। पुलिस ने रविवार को बताया कि आज तड़के कृष्णाई के मेलानडूबी इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर
बीएसएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त


ग्वालपाड़ा (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई इलाके में बीएसएफ का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो जवान बाल बाल बचे। पुलिस ने रविवार को बताया कि आज तड़के कृष्णाई के मेलानडूबी इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर बीएसएफ का एक वाहन अनियंत्रित होकर पूल की रेलिंग से जा टकराया। जिसके बाद पानी से भरे गड्ढे में वाहन जा गिरा।

घटना के समय वाहन का चालक समेत बीएसएफ के दो जवान थे। दोनों को मामूली चोट आई है। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय वाहन शिलांग से तुरा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी