Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)।नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड क्रांतिदल ने भी अपनी कमर कस ली है। आज उत्तराखंड क्रांतिदल के महानगर पदाधिकारियों की भूपतवाला स्थित कैंप कार्यालय में महानगर प्रभारी सुमित अरोड़ा की अध्यक्षता व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत के संचालन में बैठक आयोजित की।
बैठक में अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने नगर निकाय की तैयारी करते हुए महानगर प्रभारी सुमित अरोड़ा से विचार विमर्श कर वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए रवि जैन को वार्ड नं 1- 6, संदीप अग्रवाल को वार्ड नं 7 – 12, विजय कुमार को वार्ड नं 13- 18, तरूण जोशी को 19-24, हेमलता जोशी को वार्ड नं 25-30, चंद्रशेखर गोस्वामी को 30-36, बबीता त्यागी को वार्ड नं 37-42, प्रदीप उपाध्याय को वार्ड नं 48-54 तथा सुरेंद्र कुमार को वार्ड नं 54-60 की जिम्मेदारी सौंपी।
अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा की 23 तारीख से कोई भी सदस्य व् आमजन भी टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जनता का चुनाव है और जनता की सेवा करने वाले को ही उनका दल टिकट देगा।
चुनाव प्रभारी सुमित अरोड़ा, सरिता पुरोहित, रविन्द्र वशिष्ठ, रवि जैन, हेमलता जोशी, संदीप अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला