Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। गांव ढिंगसरा एवं मानावली के बीच शनिवार रात को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार भट्टूकलां निवासी 40 वर्षीय बलदेव एवं 38 वर्षीय पीलीमंदोरी निवासी अशोक किसी काम के लिए फतेहाबाद आए थे। शाम करीब आठ बजे भट्टूकलां जा रहे थे। गांव ढिंगसरा के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया। अब रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा