Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर/रायपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा इलाके के चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच शनिवार काे ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 ग्रामीण घायल हैं। अभी मृतकाें और घायलाें की शिनाख्त नहीं हाे पायी है।
सीआरपीएफ कैंप के पास हुए इस हादसे में चार लाेगाें की माैत हाे गयी जबकि 40 लाेग घायल हुए हैं। सीआरपीएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सहायता प्रदान की। सभी को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा कि मिनी ट्रक में करीब 45 लोग सवार थे। सभी ग्रामीण स्थानीय बाजार गए हुए थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। विस्तृत विवरण
का इंतजार है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा