Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के सात अधिकारियों के पदभार में शनिवार देर शाम फेरबदल किया है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी स्थान्तरण सूची में अपर आयुक्त, गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह को वर्तमान दायित्व से बदलकर अपर आयुक्त, आबकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून से अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा गया है।
सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, अपर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया से अपर आयुक्त, आबकारी बदल दिया गया है। अपर जिलाधिकारी, चम्पावत हेमन्त कुमार वर्मा को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून भेजा गया है।
सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण अपर मेलाधिकारी (कुम्भ मेला) हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त, गढ़वाल मंडल बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार जयवर्द्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत के पद पर भेजा गया है। रिंकु बिष्ट, डिप्टी कलेक्टर, चम्पावत को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार