कब्रिस्तान में स्थित शिव लिंग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर हड़कम्प, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
जौनपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब शिव लिंग को क्षतिग्रस्त होने की अफवाह फैल गयी। इस दौरान भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। मौजूदा स्थिति को देखते हुए शिवल
कब्रिस्तान में स्थित शिव लिंग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर हड़कम,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


कब्रिस्तान में स्थित शिव लिंग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर हड़कम,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


कब्रिस्तान में स्थित शिव लिंग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर हड़कम,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात


जौनपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब शिव लिंग को क्षतिग्रस्त होने की अफवाह फैल गयी। इस दौरान भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। मौजूदा स्थिति को देखते हुए शिवलिंग के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी।

मोहल्ले में रहने वाले रतन मौर्या ने बताया कि यहाँ सदियों पहले एक पीपल का पेड़ हुआ करता था, वहीं पर राधा कृष्ण और गणेश जी की मूर्त्ति थी। वहां हमारे परिवार के लोगों द्वारा पूजा पाठ किया जाता था। पीपल का पेड़ सूखने के बाद जब वह गिरा तो वहां पीपल के जड़ से यह बड़ा शिवलिंग निकला। रतन मौर्या ने बताया कि शुक्रवार की शाम को हम लोग थाने गए थे। क्योकि कब्रिस्तान में आने वाले लोग शिवलिंग को खंडित कर देते हैं। जिसकी सुरक्षा को लेकर शिवलिंग के चारों तरफ दीवार बनाना चाहते हैं। जिससे मूर्ति सुरक्षित रहे। हालांकि इसके पहले भी इस मामले में एक बार 2016 में सुलह समझौता हुआ था, तब से आजतक कोई विवाद नहीं हुआ था।

वहीं मोहल्ले के रहने वाले पूर्व सभासद फैसल यासीन ने बताया कि कब्रिस्तान में शिवलिंग कई वर्षों से है। यहां केवल त्योहारों पर पूजा पाठ की जाती है। यहां तीन चार घर हिंदुओं के हैं। हम सभी आपसी मेल जोल के साथ रहते हैं। आज ये अफवाह किसने फैलाई ये पता नहीं। हम सब मिलकर रहते हैं। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मुल्ला टोला में शिवलिंग क्षतिग्रस्त होने की खबर भ्रामक है। वहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव