Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 21 दिसम्बर (हि.स.)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद शनिवार को संवैधानिक न्याय यात्रा लेकर मुरादाबाद से रामपुर की ओर बढ़ गये। यात्रा लेकर निकले मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि कमजोर वर्गों को आरक्षण मिलने पर उन्हें ताकत मिलती है। विशेष रूप से गरीब के लिए आरक्षण एक संजीवनी के समान है। निषाद समाज को भी आरक्षण मिले, इसके लिए समाज को एसटी में शामिल करने की वह मांग करते हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक न्याय यात्रा चल रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश से होते हुए न्याय यात्रा को पूरब क्षेत्र की दिशा में बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जनपदों में यात्रा के पहुंचने पर आयोजित जनसभाओं में डॉ.संजय निषाद अपना उद्बोधन भी कर रहे हैं। इसमें न ही दिन, ना ही रात की फ्रिक किये बिना डॉ संजय निषाद पुरजोर तरीके से अपना विषय रखते हुए निषाद समाज को एसटी में सम्मिलित किये जाने की मांग उठा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र