Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 21 दिसंबर (हि.स.)। शिमला शहर के कृष्णानगर में शनिवार देर शाम काे एक पुराने भवन में आग लग गई। इससे पूरा भवन जलकर राख हाे गया। हालांकि ये भवन जर्जर हालत में था और इसमें काेई नहीं रह रहा था। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं फायर कर्मियों की नाकामी भी सामने आई है। फायर कर्मी अंधेरे में एक करीब आधे घंटे तक हाईड्रेंट ढूंढते रहे।
जानकारी के अनुसार देर शाम को लवकुश चौक के समीप पुराने भवन में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लोगों का आरोप है कि फायर कर्मी देरी से पहुंचे। इस कारण आग ने पूरे भवन को अपने चपेट में लिया। वहीं पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। हालांकि आसपास के मकानों को आग से बचा लिया गया। कृष्णानगर वार्ड पार्षद बिट्टू कुमार ने कहा कि फायर कर्मियों की तैयारी पूरी नहीं थी। ऐसे में आग बुझाने में देरी हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा