Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 21 दिसंबर (हि.स.)। एसबीआई मेंस एक लाख इनामी टेनिस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल क्वालिफाइंग फर्स्ट राउंड में खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले गये मैच में उप्र के अनुरुद्ध कुमार ने सीधे मुकाबले में महाराष्ट्र के मीर वेरेकर को मात दे दी। वहीं दिल्ली के मानव सिंह ने छत्तीसगढ़ के अर्नव केलकर को कड़े मुकाबले में हराया।
उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने महाराष्ट्र के ड्रीक साहा को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-3 से हरा दिया। वहीं उप्र के अनुरुद्ध कुमार ने महाराष्ट्र के मीर वेरेकर को सीधे मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया। उप्र के अतुल्य सिंह ने उप्र के ही हर्ष भदौरिया को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-3, 10-7 से मात दे दी। वहीं दिल्ली के आकाश कुमार ने उप्र के जय वर्धन सिंह को 6-3, 6-3 से मात दे दी। महाराष्ट्र के पुष्कल श्रीवास्तव ने उप्र के सौरभ कुमार सिंह को 6-3, 6-1 से हरा दिया।
वहीं महाराष्ट्र के आदित्य राजन ने कड़े मुकाबले में गुजरात के देवराज गोहिल को 7-6, 3-6, 10-8 से हरा दिया। पंजाब के आदित्य रालहान ने उप्र के वरूण सिंह को सीधे मुकाबले में 6-0, 6-0 से मात दे दी। महाराष्ट्र के फतेहयाब सिंह ने उप्र के रयान सिंह को 6-1, 6-1 से मात दे दी। दिल्ली के मानव सिंह ने छत्तीसगढ़ के अर्नव केलकर को कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 10-8 से हरा दिया। दिल्ली के दक्ष गुप्ता ने उप्र के अंश सक्सेना को 6-0, 6-2 से हरा दिया। उप्र के फैज अली ने उत्तराखंड के सुमित गोदिया को 7-5, 6-1 से हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय