सोनीपत पुलिस ने दिखाई  ईमानदारी, रुपयों का बैग असल मालिक तक पहुंचाया  
सोनीपत पुलिस ने ईमानदारी और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किया। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर मुरथल टोल टैक्स के पास एक अनजान व्यक्ति का बैग गिर गया था। इस बैग में 1,65,000 रुपये की नकदी और अन्य आवश्यक कागजात थे।
21 Snp-3  सोनीपत: नोटों से भरा हुआ बैग प्रदीप सिंगला         को सौंपते हुए इंस्पेक्टर देेवंद्र कुमार


सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने ईमानदारी और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण

कार्य किया। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर मुरथल टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति

का बैग गिर गया था। इस बैग में एक लाख 65 हखार रुपये की नकदी और अन्य आवश्यक कागजात थे। टोल

मैनेजर को बैग मिलने के बाद उन्होंने तुरंत सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस

ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की। बिना समय गंवाए, सोनीपत पुलिस ने बैग के

असल मालिक प्रदीप सिंगला को ढूंढने के लिए भरसक प्रयास किए। पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता

के चलते, कुछ ही घंटों में बैग के मालिक का पता लगा लिया गया। जब बैग

के असल मालिक प्रदीप सिंगला को उनका बैग सुरक्षित रूप से सौंपा गया, तो उनकी आंखों

में खुशी और पुलिस के प्रति कृतज्ञता स्पष्ट थी। यह घटना पुलिस की जिम्मेदारी, ईमानदारी

और मानवता को प्रदर्शित करती है।

सोनीपत

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह साबित होता है कि हमारी पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था

बनाए रखने में बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने में भी हमेशा तत्पर है। प्रदीप

सिंगला ने कहा कि यह प्रेरणादायक घटना है पुलिस के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश

देती है और इस बात को दोहराती है कि ईमानदारी और सेवा का मार्ग चुनकर बड़ी से बड़ी

चुनौती को हल किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना