Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुल्तानपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। गोसाईगंज के सोनवातारा गांव में पांच वर्षीय मासूम का शव गाँव के एक खंडहर में मिला था। पुलिस ने हत्त्यारोपित को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हत्यारोपित प्रदीप कोरी पुत्र रामकलप उर्फ कलपू निवासीग्राम सोनवातारा मजरे कटकाखानपुर को बसौढी देशी शराब ठेका के पीछे खेत से आज गिरफ्तार किया गया है। नायक प्रक्रिया के तहत उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है । आरोपित के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
ज्ञातव्य हो कि गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी अरविंद का पांच वर्षीय पुत्र अखिल बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया। कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहरनुमा मकान में खून से लतपथ शव मिला। बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे के दादा पूर्णवासी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता