Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 दिसंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके की झुग्गियों में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई, जिससे सियालदह-बजबज रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। आग न्यू अलीपुर के बीपी पोद्दार अस्पताल के पास और दुर्गापुर ब्रिज के नजदीक झुग्गियों में लगी। यहां पास ही में भारतीय सेना का मुख्यालय फोर्ट विलियम है, इसलिए सावधानी बरतते हुए सुना के जवान भी मौके पर मौजूद थे।
इस आग के कारण दुर्गापुर ब्रिज पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौके पर राज्य मंत्री फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और देवाशीष कुमार पहुंचे हैं। आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उत्तर दिशा से चल रही हवा के कारण आग बुझाने में बाधा आ रही है। घटनास्थल पर सेना के जवान भी राहत कार्यों में जुट गए हैं।
आग के कारण इलाके में घने काले धुएं का गुबार छा गया है। कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं, और सर्द रात में बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक रात 10 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, यह घटना किसी बड़ी समस्या की ओर इशारा कर रही है। सर्दियों में झुग्गियों में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल ज्यादा होता है। हो सकता है कि गर्मी पैदा करने के प्रयास में यह हादसा हुआ हो। हालांकि, हम अभी आग लगने के सही कारण का पता नहीं लगा सके हैं। ये झुग्गियां रेलवे की जमीन पर बनी अवैध बस्तियां हैं, और यहां रहने वाले लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर