जयपुर में हुई दुखांतिका के लिए एनएचएआई और टोल कंपनी की लापरवाही जिम्मेदार : प्रताप सिंह खाचरियावास
बीकानेर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार काे बीकानेर में जयपुर में एक दिवस पूर्व हुई दुखांतिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्हाेंने इस घटना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्
जयपुर में हुई दुखांतिका के लिए एनएचएआई और टोल कंपनी की लापरवाही जिम्मेदार : प्रताप सिंह खाचरियावास


बीकानेर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार काे बीकानेर में जयपुर में एक दिवस पूर्व हुई दुखांतिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्हाेंने इस घटना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और टोल कंपनी की लापरवाही जिम्मेदार ठहराया।

खाचरियावास ने एनएचएआई को सबसे भ्रष्ट संस्था करार देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। खाचरियावास ने दावा किया कि यदि टोल कंपनी ने शर्तों का पालन किया होता और कट को बंद नहीं किया जाता, तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था। उन्होंने टोल कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि दुर्घटना के बाद बना जाम कब खत्म होगा और स्थानीय प्रशासन की भूमिका को लेकर उसकी जिम्मेदारी तय करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी कलाकारों की तरह व्यवहार करना बंद करना चाहिए। वे घटना स्थल पर जाकर फोटो शूट करवा रहे हैं, उन्हें मामले कि जांच करवानी चाहिए ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिल सके। खाचरियावास ने कहा कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग, यशपाल गहलाेत, लक्ष्मण कड़वासरा, प्रहलाद सिंह, नितिन वत्सस, मनाेज किराडू, राहुल जादूसंगत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता माैजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव