Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 21 दिसंबर (हि.स.)।दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालो ने मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांव बहुअकबरपुर निवासी रिंकू ने बताया कि उसकी शादी गांव भैणी चन्द्रपाल निवासी दिनेश के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से बढक़र दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे।
महिला ने बताया कि कई बार उसकी खुशी की खातिर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों की मांग को पूरा किया, लेकिन ससुराल वालो की दहेज के प्रति मांग बढ़ती गई और जब उसके परिजनों ने और दहेज देने में असमर्थता व्यक्त की तो उसके पति, सास, ससुर व देवर, देवरानी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस संबंध में विवाहिता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल