Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मेलबर्न, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कहा कि भारत के शीर्ष क्रम को रन बनाने की जरूरत है।
पर्थ में सीरीज के पहले मैच में दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन के अलावा भारत का शीर्ष क्रम एडिलेड और ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करता नजर आया है।
जब से सीरीज पर्थ से बाहर गई है, तब से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भागीदारी चोट के कारण सीमित हो गई है। हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से चूक गए और सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद मैदान पर नहीं उतरे।
ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी संसाधनों की कमी के बावजूद भारतीय शीर्ष क्रम लगातार रन बनाने में विफल रहा है। केएल राहुल (77) और यशस्वी जायसवाल (161) की 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी और पर्थ में विराट कोहली के नाबाद शतक के बाद शीर्ष क्रम कमजोर नजर आया है।
जायसवाल लगातार मिशेल स्टार्क का शिकार रहे हैं, जबकि कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझते रहे हैं। हालांकि, राहुल तीनों में सबसे अधिक संयमित दिखे हैं।
जडेजा ने मेलबर्न में संवाददाताओं से कहा, शीर्ष क्रम को रन बनाने की जरूरत है। यदि शीर्ष क्रम रन नहीं बनाता है, तो निश्चित रूप से मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव होता है। जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। एक टीम के रूप में, हमें शीर्ष क्रम से अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, यदि हर कोई योगदान देता है, तो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। हम चाहते हैं कि पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जो गुरुवार से प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हेजलवुड के बाहर होने के बाद सीन एबॉट के खेलने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की अनुपस्थिति और शीर्ष क्रम के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। चौथे टेस्ट के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे