Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) के अंतर्गत तकनीकी वस्त्रों को मिलेगा बढ़ावा
नवसारी, 21 दिसंबर (हि.स.)। कपड़ा मंत्रालय ने सिंथेटिक एवं आर्ट सिल्क मिल्स रिसर्च एसोसिएशन (सास्मिरा) के सहयोग से केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की उपस्थिति में शनिवार को नवसारी में जलवायु स्मार्ट कृषि-वस्त्र प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शन केंद्र के जरिए देश के कृषि क्षेत्र में परिवर्तनकारी समाधान के रूप में कृषि-वस्त्रों को अपनाने को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
करीब 15,000 वर्ग मीटर में फैले इस केंद्र का रखरखाव सास्मिरा द्वारा 3 वर्षों तक किया जाएगा, जिसमें आठ फसल चक्र शामिल होंगे। इस सुविधा केंद्र में कृषि-वस्त्र प्रौद्योगिकियों जैसे शेड नेट (परफेक्ट, फोटो-सेलेक्टिव और वर्टिकल फार्मिंग एप्लिकेशन), औषधीय नर्सरी, शेड नेट के अंतर्गत वर्मीकम्पोस्टिंग, ग्राउंड कवर (प्राकृतिक एवं एचडीपीई), तालाब लाइनर और फसल कवर के लाइव अनुप्रयोग शामिल हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने फसल उत्पादकता में सुधार, संसाधनों का संरक्षण और सतत खेती को सक्षम बनाने में कृषि-वस्त्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने किसानों से प्रदर्शन केंद्र का दौरा करने और कृषि परिणामों को बढ़ावा देने के लिए कृषि-वस्त्र प्रौद्योगिकियों को अपनी प्रथाओं में शामिल करने का आग्रह किया। प्रदर्शन केंद्र रियल-टाइम स्थितियों, फसल उपज एवं विकास प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए आईओटी-आधारित निगरानी प्रणालियों से सुसज्जित है। इसके अतिरिक्त, केंद्र किसानों एवं हितधारकों को शिक्षित करने के लिए नियमित अंतराल पर सेमिनारों का आयोजन करेगा।
गुजरात के कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल ने इस पहल के लिए राज्य का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कृषि-वस्त्रों को अपनाने का विस्तार करने के लिए राज्य सरकारों के साथ बैठकें आयोजित करने का सुझाव दिया। नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेड.पी. पटेल ने अकादमिक एवं वास्तविक दुनिया की खेती के बीच अंतर को पाटने, किसानों को संसाधनों का संरक्षण करते हुए उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं उपकरणों से लैस करने की केंद्र की क्षमता के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। कपड़ा मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने कृषि में तकनीकी वस्त्रों को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय