Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुल्तानपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बारहवीं की छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है।
क्षेत्राधिकारी लम्भुआ ने शनिवार को बताया कि गांव की रहने वाले पीड़ित परिवार ने लम्भुआ थाना में तहरीर दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता को प्राथमिक उपचार केन्द्र भेजा। डॉक्टरों से पता चला कि पीड़िता सम्पूर्ण स्वस्थ्य और कोई भी बाह्तः चोट के निशान नही है। प्राथमिक जांच में ये घटना दो दिन पुरानी है। आरोपित उसी गांव के रहने वाले और परिचित हैं। वारदात के समय छात्रा के परिवारीजन एक शादी समारोह में गए थे। छात्रा घर में अकेली थी। घटना के अनावरण के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता