Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वडोदरा, 21 दिसंबर (हि.स.)। वडोदरा के कोयली स्थित गुजरात रिफाइनरी (आईओसीएल) में शनिवार शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि कंपनी की फायर टीम ने सतर्कता दिखाते हुए शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। पिछले 40 दिनों में आईओसी में यह आग की दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार वडोदरा के कोयली स्थित गुजरात रिफाइनरी में शनिवार को फिर आग की घटना हुई है। वडोदरा ग्रामीण प्रांत अधिकारी राजेश कुमार चौहाण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर हैं। स्थानीय फायर टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट जानने को मिला है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वडोदरा के इसी गुजरात रिफाइनरी में 11 नवंबर, 2024 को भी ब्लास्ट के साथ आग लगी थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस घटना की जांच में ऑयल इंडस्ट्री सेफ्टी डायरेक्टर (ओआईएसडी), पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसीव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (पीईएसओ), स्थानीय पुलिस, एफएसएल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एंड हेल्थ डिपार्टमेंट (आईएसएचडी) समेत गुजरात पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड (जीपीसीबी) जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय