नदी तटों की सफाई कर जिला गंगा समिति करेगी नव वर्ष का स्वागत : डीडीसी
रामगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिला गंगा समिति नव वर्ष का स्वागत अनोखे तरीके से करने वाली है। इस बार समिति के लोग दामोदर और भैरवी नदी तट के अलावा अन्य जलाशयों के पास जुटेंगे और तत्वों की सफाई करेंगे। यह निर्णय शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीस
बैठक में शामिल अधिकारी


बैठक में शामिल अधिकारी


रामगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिला गंगा समिति नव वर्ष का स्वागत अनोखे तरीके से करने वाली है। इस बार समिति के लोग दामोदर और भैरवी नदी तट के अलावा अन्य जलाशयों के पास जुटेंगे और तत्वों की सफाई करेंगे। यह निर्णय शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में लिया गया है।

डीडीसी रोबिन टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला गंगा समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीडीसी ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी समिति के सदस्यों से ली। इस दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना चंदन कुमार ने डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को नमामि गंगे योजना के तहत दिसंबर माह में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

मौके पर डीडीसी ने नव वर्ष के मद्देनजर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, साफ-सफाई बनाए रखने, सुरक्षा दृष्टिकोण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर साइनेज बोर्ड स्थापित करने, फ्लेक्स, बैनर लगाने तथा पर्यटन स्थलों पर डस्टबिन आदि लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, एसएमपीओ, सीसीएल टाटा सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश