जयपुर से प्रयागराज के लिए दस जनवरी से शुरू होगी सीधी फ्लाइट 
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एलाइंस एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जिसके तहत अगले साल 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक फ्लाइट शुरू होगी। महाकुंभ
एयरपोर्ट


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एलाइंस एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जिसके तहत अगले साल 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक फ्लाइट शुरू होगी।

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज की सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। फ्लाइट संख्या 9आई - 322 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर शुक्रवार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी। यह फ्लाइट 1 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा कर 7 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।

बता दें कि फिलहाल जयपुर से प्रयागराज के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है। ऐसे में अगर किसी यात्री को प्रयागराज जाना है, तो उसे दिल्ली या फिर किसी दूसरे एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए फ्लाइट में सफर करना पड़ता है।

हालांकि 10 जनवरी से 21 फरवरी तक जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट तो संचालित हो रही है। लेकिन प्रयागराज से जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए किसी तरह की सीधी फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है। ऐसे में जो यात्री जयपुर से फ्लाइट में सफर कर प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से ही जयपुर आना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश