इंदौरः रणजीत बाबा का दरबार 51 हजार दीपों से हुआ रोशन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
इंदौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में शनिवार देर शाम दीपोत्सव मनाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में दीपक लगाए। यहां कुल 51 हजार दीपक लगाए गए। जिनमें से 21 हजार दीपक का मंदिर
रणजीत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव


इंदौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में शनिवार देर शाम दीपोत्सव मनाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में दीपक लगाए। यहां कुल 51 हजार दीपक लगाए गए। जिनमें से 21 हजार दीपक का मंदिर ने प्रबंध किया।

मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि मंदिर में परंपरागत रणजीत अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा हैं। पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग है। शनिवार होने से बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने आएं हैं। बता दें कि शुक्रवार कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर इस महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके साथ ही 11 हजार ध्वज का पूजन भी किया गया था। जिसे महिला-पुरुष रणजीत बाबा की 23 दिसंबर को निकलने वाली प्रभात फेरी में हाथों में लेकर चलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर