सागरः आंखों में मिर्ची झोंककर व्यापारी के 45 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश
सागर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मोतीनगर थाना क्षेत्र में राहतगढ़ बस स्टैंड के फ्लाईओवर पर शनिवार को स्कूटर से जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर अज्ञात बदमाश 45 लाख रुपये लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औ
सागरः आंखों में मिर्ची झोंककर व्यापारी के 45 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश


सागर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मोतीनगर थाना क्षेत्र में राहतगढ़ बस स्टैंड के फ्लाईओवर पर शनिवार को स्कूटर से जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर अज्ञात बदमाश 45 लाख रुपये लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फ्लाईओवर पर कहीं पर भी कैमरा नहीं लगे थे। ब्रिज के दोनों छोरों पर जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उन्हें खंगाला गया, परंतु आरोपितों का पता नहीं चल सका।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संत कंवरराम वार्ड स्थित लहरवानी गली निवासी 45 वर्षीय सोनू उर्फ सुनील पुत्र दुलीचंद लहरवानी कैश कलेक्शन का काम करते हैं। शनिवार को वह अपने घर से बैग में 45 लाख रुपये लेकर स्कूटर से निकले। उन्हें बड़ी माता मंदिर के पास एक व्यापारी को पैसा देना था। राहतगढ़ फ्लाईओवर पर उनके स्कूटर के सामने एक कार आ गई। उन्होंने स्कूटर रोका ही था कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनकी आंख में मिर्च झोंक दी। इससे व्यापारी दर्द से कराह उठे। वे जब तक कुछ समझ पाते, बदमाश स्कूटर से 45 लाख रुपये निकालकर भाग चुके थे।

आंख में मिर्च लगने से व्यापारी सुनील आरोपितों और उनकी गाड़ियों को भी ठीक से नहीं देख पाए। जब कुछ दिखना शुरू हुआ तो सीधे मोतीनगर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। थाने से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, लेकिन बदमाशों को तलाशा नहीं जा सका।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर