Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर में अपराधी में एक ऐसे व्यक्ति को अपना शिकार बनाया जो अपनी भगिनी की शादी के लिए पैसे ले जा रहे थे। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति कपूरथला निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने रामगढ़ थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपनी भगिनी की शादी के लिए अपनी पत्नी के भाई विक्रम कुमार दांगी से आठ लाख रुपए लिए थे।
उन्होंने बताया कि इस रुपए को लेकर वह घर जा रहा था। पीठू बैग में रखकर 18 दिसंबर को सासाराम बिहार जाने के लिये निकले थे। पहले वे रामगढ से हजारीबाग पहुंचे वहां इंद्रपूरी चौक पर एक स्वीफ्ट कार ( जेएच01डीई-6877) से सासाराम जाने के लिये कार चालक से बुक किया। बाराचट्टी के समीप जंगल में चालक के जरिये बलपूर्वक मुझे गाडी से धक्का देकर गाडी से नीचे गिरा दिया। साथ ही आठ लाख रूपए लेकर वह फरार हो गया। शनिवार रामगढ़ पहुंचे तो परिजनों को पूरी जानकारी दी। फिर परिवार के लोगों के साथ थाना पहुंचे। रामगढ पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुये कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे रामगढ थाना में पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश