बहन की शादी से पहले भाई ने जहर खाकर दे दी जान
-दो माह बाद बहन की होनी थी शादी, घटना से परिजनों में मचा कोहरामहमीरपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक ती
बहन की शादी से पहले भाई ने जहर खाकर दे दी जान


-दो माह बाद बहन की होनी थी शादी, घटना से परिजनों में मचा कोहरामहमीरपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। इसने 6 माह पूर्व भी आत्महत्या का प्रयास किया था, तब परिजनों ने इसे बचा लिया था।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग निवासी संतोष यादव के पुत्र प्रदीप (26) ने सूना घर पाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के समय परिजन गांव में लगे मेले में गए थे। वापस जब घर लौटे तो यह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन आनन फानन इसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। मृतक की बहन की शादी दो माह बाद होनी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात कारण से युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा