Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ ताजा हिंसा की घटना की इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) ने कड़ी निंदा करते हुए इसपर गहरी चिंता जताई है। कोलकाता इस्कॉन ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के नाटोर जिले के काशीपुर श्मशान काली मंदिर में डकैती और पुजारी तरुण चंद्र दास की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। पुजारी का बंधा हुआ शव मंदिर से बरामद की गई। पुलिस ने इसे डकैती का मामला बताया लेकिन इस्कॉन कोलकाता ने शनिवार को इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार का हिस्सा बताया है।
इस्कॉन प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और यह चिंता का विषय है। बीते दिनों बांग्लादेश के कई अन्य मंदिरों पर हमले हुए हैं। दिनाजपुर जिले में तीन मंदिरों की आठ मूर्तियां तोड़ी गईं। इन घटनाओं में पुलिस ने अधिकतर मामलों में न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ रही है। कोलकाता इस्कॉन ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर