धमतरी : खड़ी ट्रेक्टर को ठोका अज्ञात वाहन ने, ट्राली पलटने से युवक की मौत
धमतरी, 21 दिसंबर (हि.स.)। सड़क किनारे खड़ी रेत से भरी खराब ट्रेक्टर-ट्राली का मरम्मत कार्य चल रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा में ट्राली पलट गई और रेत सड़क पर बिखर गई। इस घटना में मरम्मत के दौरान टार्च दिखा रहे युवक की मौत
सिटी कोतवाली धमतरी।


धमतरी, 21 दिसंबर (हि.स.)। सड़क किनारे खड़ी रेत से भरी खराब ट्रेक्टर-ट्राली का मरम्मत कार्य चल रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा में ट्राली पलट गई और रेत सड़क पर बिखर गई।

इस घटना में मरम्मत के दौरान टार्च दिखा रहे युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित सरपंच व ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है, क्योंकि मौत रेत के अवैध परिवहन में लगे अज्ञात वाहन से होने की आशंका है। मुआवजा नहीं देने पर अछोटा पुल के पास आंदोलन करने की चेतावनी सरपंच ने दी है।

जिला अस्पताल स्थित पुलिस सहायता केंद्र व सरपंच बंजारी चंद्रप्रकाश सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर की रात अछोटा पुल के पास ट्रेक्टर-ट्राली खराब हो गया था। इस ट्रेक्टर-ट्राली में ग्राम बंजारी निवासी चंद्रकांत यादव 22 वर्ष मजदूरी करता था इसलिए मरम्मत के दौरान वह टार्च दिखा रहा था, तभी ट्रेक्टर-ट्राली को भारी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गई और रेत से भरी ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में मजदूर युवक चंद्रकांत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, तो उनकी मौत हो गई। जबकि अन्य उपस्थित लोग बाल-बाल बचे। घटना के दूसरे दिन मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतसाजी में जुट गई है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपये की मुआवजा देने की मांग की है। ट्रैफिक इंचार्ज धमतरी मणीशंकर चंद्रा ने बतायाक कि अज्ञात वाहन ने ट्रेक्टर-ट्राली को ठोकर मारकर फरार हो गया। रात होने और देरी से जानकारी मिलने की वजह से वाहन नहीं पकड़ाया। पुलिस अज्ञात वाहन को ढूंढने जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा