तेज मोटरसाइकिल चलाने का विरोध करने पर रायगंज में एसिड अटैक
उत्तर दिनाजपुर, 21 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के खरमुजाघाट से सटे तुलसीतला इलाके में लापरवाही से बाइक चलाने का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। आरोप है कि आरोपित ने प्रतिवादी युवक को पहले चाकू मारा और इसके बाद उसपर एसिड
तेज मोटरसाइकिल चलाने का विरोध करने पर रायगंज में एसिड अटैक


उत्तर दिनाजपुर, 21 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के खरमुजाघाट से सटे तुलसीतला इलाके में लापरवाही से बाइक चलाने का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया।

आरोप है कि आरोपित ने प्रतिवादी युवक को पहले चाकू मारा और इसके बाद उसपर एसिड से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक का नाम संजय गोला (24) है। वह तुलसीतला का रहने वाला है। संजय को रायगंज मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रिंस कुमार है वह पेशे से सुनार है और मूल रूप से बिहार का निवासी है।

अस्पताल में इलाज करा रहे घायल संजय ने बताया कि कई दिनों से एक युवक रात में तेज रफ्तार से बाइक चलाकर मोहल्ले की संकरी गली में घुस जाता था। मैंने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने मेरे गले पर चाकू मारने की कोशिश की। मैंने रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे बाएं हाथ में चाकू मार दिया। उस समय मैं भाग गया था।

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं उस रात को उस लड़के के घर शिकायत करने पहुंचा तो प्रिंस कुमार और उसका भाई घर से बाहर आए और मेरे चेहरे पर तेजाब डाल दिया। आरोपित के पिता उसके बगल में खड़े थे। लेकिन उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की।

रायगंज थाने के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने इस दिन कहा कि एसिड अटैक के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार की ओर से घटना में तीन लोगों के खिलाफ रायगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय