अपार्टमेंट के छह मंजिल  से गिरकर  छात्र की मौत
सरायकेला, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत अशोक पथ स्थित साई आवास अपार्टमेंट्स में खेलने के दौरान छह मंजिले छत से गिरकर आयुष कुमार (13 ) की मौत हो गई। वह सैंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनु
आयुष कुमार (फ़ाइल फोटो)


सरायकेला, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत अशोक पथ स्थित साई आवास अपार्टमेंट्स में खेलने के दौरान छह मंजिले छत से गिरकर आयुष कुमार (13 ) की मौत हो गई। वह सैंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र था।

जानकारी के अनुसार आयुष के पिता विपुल कुमार गोस्वामी रामकृष्णा फोर्जिंग्स कंपनी के प्लांट तीन में कार्य करते हैं। बताया गया है कि शाम में आयुष कुछ अन्य बच्चों के साथ बिल्डिंग के छत पर खेल रहा था। इसी क्रम में अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह टेरेस से नीचे गिर गया जिसमें उसके सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा। इस घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के जरिये तुरंत आयुष को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। बेटा आयुष की मौत की खबर से परिवार और अपार्टमेंट के लोगों में गहरा शोक है। आदित्यपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhay  Ranjan