Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंगटोक, 20 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी सिक्किम के पाकिम जिले के अंतर्गत जुलुक इलाके में शुक्रवार सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एसएसबी के 13 जवान घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घायलाें काे हेलीकाॅप्टर से बेंगडुबी स्थित सेना अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एसएसबी के जवान एक वाहन से पाकिम की ओर आ रहे थे। वाहन में चालक समेत 13 लोग सवार थे। यह जवान भारत-चीन सीमा के पास स्थित लुंगथुंग और धुपीडांडा चौकियों पर तैनात थे। दिन में लगभग 11:00 बजे जुलुक इलाके में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में फिसल गया। इस हादसे में 13 जवान घायल हाे गए और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर जुलुक स्थित सेना के अस्पताल में प्रारंभिक उपचार कराया। बाद में घायल जवानों को उपचार के लिए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर बंगाल अंतर्गत बागडुगरा के पास बेंगडुबी स्थित सेना अस्पताल ले जाया गया। घायलाें मेंतीन जवानाें की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung