Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश की राजधानी क्षेत्र नाहरलगुन के सेंट अल्फांसो स्कूल में हाल ही में पानी की टंकी फटने की घटना में मारे गए छात्रों के दुखी परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों को घटना के पीछे मुख्य दोषी बताते हुए उनकी तत्काल दुबारा गिरफ्तारी की मांग की है।
शुक्रवार को अरुणाचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मृतक बच्चों में से एक के माता-पिता ने बताया कि सभी आरोपित कुछ ही समय में जमानत पर बाहर आ गए हैं, हालांकि जांच जारी है। घटना में शामिल सभी लोगों को जमानत देने की उन्होंने कड़ी निंदा की। ज्ञात हो कि पानी की टंकी फटने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी।
उन्होंने कहा कि “एक कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में हमने हिंसा का सहारा नहीं लिया, क्योंकि हम जांच एजेंसी और न्यायपालिका में विश्वास करते हैं। हम मानते हैं कि सभी जिम्मेदार लोगों को सलाखों के पीछे भेजकर न्याय किया जाएगा। लेकिन, हम पूरी तरह से सदमे और आघात में हैं। क्योंकि, सभी आरोपित जमानत पर बाहर हैं।”
उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों, जैसे कि इमारत के मालिक, स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने स्कूल अधिकारियों पर बच्चों की 'पूर्व-योजना' के तहत हत्या का आरोप लगाया और उन्हें बच्चों की मौत के लिए एकमात्र जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चे महीनों से पानी की टंकी में दरार के कारण रिसाव की शिकायत कर रहे थे। लेकिन, अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी