Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई , 2 दिसंबर (हि. स.) । सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार 08 दिसंबर, 2024 को ठाणे नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ठाणे मनपा की ओर से आज कहा गया है कि इस अभियान का लक्ष्य निर्धारित आयु पर प्राथमिक टीकाकरण, नियमित एएफपी सर्वेक्षण और पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के माध्यम से 0 से 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों की रक्षा करना है। वर्ष 1995 से राज्य में प्रत्येक वर्ष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है।
ठाणे मनपा क्षेत्र में कुल 1278 बूथों पर यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम के 2556 कर्मचारी काम करेंगे. पिछले अभियान में ठाणे मनपा क्षेत्र में 0 से 05 आयु वर्ग के 01 लाख 78 हजार 824 बच्चों को टीका दिया गया था.।
यह टीका ठाणे नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। ठाणे नगर निगम की ओर से अनुरोध किया गया है कि माता-पिता 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को इसका लाभ लें ।.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा