टी सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से 85 लाख रुपए की धाेखाधड़ी
हरिद्वार, 2 दिसंबर (हि.स.)। टी सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट से भूमि बेचने के नाम पर 85 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने इस संबंध में पांच सगे भाइयों पर धोखाधड़ी सहित अ
गुलशन कुमार ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह


हरिद्वार, 2 दिसंबर (हि.स.)। टी सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट से भूमि बेचने के नाम पर 85 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने इस संबंध में पांच सगे भाइयों पर धोखाधड़ी सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

ट्रस्ट द्वारा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दी गई शिकायत में गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट व्हाईट हाउस अंसारी रोड दरिया गंज नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट ने बताया कि उनके ट्रस्ट को हरिद्वार में भूमि की तलाश थी, जिसको लेकर मई 2022 में उनकी मुलाकात कुलदीप सिंह, उसके भाई कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह, मलागर सिंह निवासीगण ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर उर्फ रानी माजरा पोस्ट शाहपुर शीतला खेडा से हुई थी। उन्होंने गांव में अपनी भूमि दिखाते हुए बेचने की बात कही थी।

रमेश चंद्र भट्ट का कहना है कि उनका 6,19,36,100 रुपये में सौदा हो गया था। इस संबंध में एक इकरारनामा 24 मई व 16 जून 2022 को हरिद्वार तहसील में हुआ। उसके बाद उन्हें 85 लाख की रकम दे दी गई, तब भाइयों ने 30 सितंबर 2022 तक बैनामा कर देने की बात कही। समय नजदीक आने पर सभी भाई बैनामा करने के लिए टाल मटोल करते रहे।

16 अगस्त 2024 को उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारी विनोद कुमार सिक्का के साथ पांचों भाइयों से संपर्क कर शेष बची रकम लेकर बैनामा करने की बात कही तब पांचों ने साफ साफ बैनामा न करने की बात कहते हुए पेशगी दिए गए 85 लाख रुपए देने से भी इंकार कर दिया।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला