Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाहजहांपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। सदर बाजार थाना क्षेत्र में साेमवार काे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपित की तलाश में तीन टीमों को लगाया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी आयुष (25) की सोमवार दाेपहर कैंट क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।
उन्होंने बताया की जांच के दौरान विवाद की बात सामने आई है। परिवार वालों ने एक युवक पर शक जताया हैं, लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीमों को लगाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा