Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,02 दिसंबर ( हि.स.) नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को भोर में हुई पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया ।अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा कारतूस व तरती बाजार में साई ज्वैलर्स में चोरी से सम्बन्धित माल करीब 10 किलो चाँदी के आभूषण 8,25000 रुपए व चोरी करने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद किया है।
इस संबंध मे सोमवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ व थानाध्यक्ष नेवढिया रात्रि गस्त व्यवस्था वाछिंत अपराधी की तलाश तिलंगा मोड पर मौजूद थे कि उसी दौरान मुखबीरी बदमाशो के बारे में सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर प्रा0विद्यालय बेनीपुर उक्त पुलिस टीम पहुची तो आम के पेड़ के नीचे 05 व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश कालू ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस बल द्वारा फायर किया गया। जिसमें बदमाश कालू घायल हुआ जिसे मौके से चिकित्सालय भेजा गया उसके अन्य 4 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर की 3 महिलाओं के पास से तरती बाजार में 24 नवंबर को को हुई साई ज्वैलर्स में चोरी के चाँदी के जेवरात बरामद हुए तथा चोरी के माल को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी चोरी गये शेष माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगीक के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कालू (50)पुत्र फूल सिंह निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर घायल 0है जबकि
मलखान(18) पुत्र तेजराम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर,
राजू (24) पुत्र शोभा राम निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर
,लाला राम (50)पुत्र हिम्मत निवासी रूमपरा थाना पसुगवा तहसील मोहम्मदी जनपद लखीपुर खिरी ,दयाल (26) पुत्र ऊधल निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर , रामबेटी (26) पत्नी मुकेश निवासी रावतपुरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर
रामबेटी (24)पत्नी राहुल निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर , सुन्दरी (40)पत्नी स्व0 पप्पू निवासी मिल्किया थाना नेगोही जनपद शाहजहाँपुर,
राजू सेठ पुत्र स्व0 सालिग राम सेठ निवासी नवापुरा लोहटिया थाना कोतवाली जनपद वाराणसी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें कालू ,लालाराम, और दयाल पर विभिन्न जनपद में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव