Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 19 दिसंबर (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आश्वासन दिया है कि लोगों की सहमति के बिना कोई भी जलविद्युत या बांध परियोजना निष्पादित नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, “यदि आप बांध नहीं चाहते, यदि आप जलविद्युत परियोजना नहीं चाहते, तो ऐसा नहीं होगा। यह अध्याय अब बंद हो गया।'' उन्होंने सियांग जिले में सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर चिंताओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।
परियोजना की प्रकृति को स्पष्ट करते हुए, खांडू ने कहा, “यह मामला जलविद्युत परियोजना के बारे में नहीं है। यह एक बहुउद्देश्यीय परियोजना के बारे में है, जो भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा परिकल्पित राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है।
अपनी चुनावी जीत के बाद स्थानीय विधायक और पंचायती राज मंत्री ओजिंग तासिंग के 'थैंक्सगिविंग' कार्यक्रम में आज बोलते हुए खांडू ने इस बात पर जोर दिया कि ग्रामीणों को एक ऐसी परियोजना के बारे में गुमराह करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है जो अभी प्रारंभिक चरण में भी नहीं है।
उन्होंने परियोजना की विशिष्टताओं को लेकर भ्रम की स्थिति पर प्रकाश डाला, जो लोगों को विरोध प्रदर्शन कर भड़का रहे हैं। उन्होंने एक सवाल करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री होने के नाते, मुझे नहीं पता, यहां तक कि एनएचपीसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि परियोजना कितनी बिजली पैदा करेगी। आपको परियोजना की क्षमता का कैसे पता चलेगा जब सर्वेक्षण और जांच प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी