Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 19 दिसंबर (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के राम कृष्ण मिशन (आरकेएम) अस्पताल, में आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन शेरडुकपेन एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (एसईडए), अरुणाचल लाइफ सेविंग फाउंडेशन द्वारा हॉर्नबिल फुटबॉल क्लब के सहयोग से आरकेएम अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों सहित मेडिकल स्टाफ की मदद से संयुक्त रूप से किया गया।
पूरे दिन दान शिविर में 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिनचिन दोरजी मेगेजी, जो एसईडए के अध्यक्ष भी हैं, ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने ताजा जमे हुए प्लाज्मा (एफएफपी) और प्लेटलेट्स के स्व-जीवन और निर्धारित समय में रक्त समाप्त होने जैसे तकनीकी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।
हॉर्नबिल फुटबॉल क्लब के सदस्यों ने भी इस पहल के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सेवा के कार्यकारी सदस्य पीएन थोंगची भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी