Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 17 दिसंबर (हि.स.) मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल ने मंगलवार को सरकार से मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण दिए जाने की मांग की है। जारांगे ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे 25 जनवरी से जालना जिले के अंतरवाली सराटी में फिर से भूख हड़ताल करेंगे। जारांगे ने कहा कि यह हड़ताल सामूहिक होगी, जिसमें मराठा समाज के लोग स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं।
मनोज जारांगे ने पत्रकारों को बताया कि वे बुधवार को जालना जिला कलेक्टर के माध्यम से नई सरकार को अपना मांग पत्र देंगे। इसमें समस्त मराठा समाज को कुनबी प्रमाण पत्र देने, मुंबई, सतारा और हैदराबाद गजट लागू करने, अधिसूचना को तत्काल लागू करने, 83वें नंबर पर मराठा कुनबी कानून लागू करने की मांगों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मराठा समुदाय के युवाओं के खिलाफ अपराध वापस लिये जाने चाहिए। सरकार को कुनबी प्रमाण पत्र वितरण का आदेश देना चाहिए। मराठा समुदाय का ईडब्लूएस आरक्षण बंद कर दिया गया है, इसे दोबारा लागू किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव