Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 17 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार यानी 23 दिसम्बर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे। पहले चरण में सीएम 23 से 28 दिसम्बर तक बिहार के पांच जिलों की यात्रा करेंगे।
प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसम्बर से पश्चिम चंपारण से होगी। 24 दिसम्बर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसम्बर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी। 28 दिसम्बर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी