Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार-2024 पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा(वस्तुनिष्ठ) 18 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित होगी। यह परीक्षा हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग स्थित परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी। पहला सत्र प्रातः 10 से 12:00 बजे तक व दूसरा सत्र अपराह्न 2 से 5 बजे तक होगा।
लोक सेवा आयोग के पत्र के हवाले से नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और शासन द्वारा परीक्षा केन्द्र और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस/प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने का प्रयास न करें अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला