स्वामी दयानंद ने खनन को लेकर 11 दिन से चल रहा आमरण अनशन समाप्त किया
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)।हरिद्वार के मातृसदन आश्रम में पिछले 11 दिन से खनन के खिलाफ अनशन पर बैठे स्वामी दयानंद ने आज शाम अपना अनशन समाप्त कर दिया है। एसडीएम अजयवीर सिंह व सीओ जूही मनराल ने जूस पिलाकर स्वामी दयानंद का अनशन समाप्त कराया। एसडीएम अजयव
अनशन समाप्त करते प्रशासनिक अधिकारी


हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)।हरिद्वार के मातृसदन आश्रम में पिछले 11 दिन से खनन के खिलाफ अनशन पर बैठे स्वामी दयानंद ने आज शाम अपना अनशन समाप्त कर दिया है। एसडीएम अजयवीर सिंह व सीओ जूही मनराल ने जूस पिलाकर स्वामी दयानंद का अनशन समाप्त कराया। एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जिलाधिकारी का एक पत्र लेकर मातृसदन आश्रम पहुंची थी। इस पत्र में लाट संख्या 1363, 64 व 65 की खनन अनुमति को निरस्त करने के आदेश दिए गए थे। स्वामी दयानंद इन्हें निरस्त करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे।

पिछले दिनों एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मातृसदन आश्रम पहुंचकर उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की थी, लेकिन मातृसदन ने यह कहकर प्रशासनिक टीम को लौटा दिया था कि जब तक ड्रेजिंग के नाम पर गंगा में चल रहा खनन बंद नहीं होता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। आज शाम इस आशय का पत्र जारी होने के बाद स्वामी दयानंद ने अनशन समाप्त कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला