एसओजी की कार्रवाईः अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 508.67 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एटीएस-एसओजी एडीजी वीक
एसओजी की कार्रवाईः अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सहित तीन तस्कर गिरफ्तार


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 508.67 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

एटीएस-एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्कर रिछपाल, हरीश और नंदकिशोर को फलोदी-बीकानेर रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाप थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित देचू जिला फलौदी के रहने वाले हैं। एसओजी ने आरोपितों के पास से 508.67 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सहित वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। टीम आरोपिताें से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश