Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी में शहर के बीचों-बीच पुराने बस अड्डे के नीचे एक मकान में अचानक लगी आग से यहां घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। आग नारायण भवन में लगी थी और आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र मालरोड़ की एक टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। गनीमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार मालरोड़ स्थित दमकल केंद्र को मंगलवार करीब 3.20 बजे सूचना मिली कि पुराने बस अड्डे के नीचे नारायण भवन में आग लग गई है। तुरंत ही अग्रसर प्रशामक की अगुवाई में चार प्रशामक और एक चालक एक वाहन लेकर मौके को रवाना हुआ और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद करीब एक घंटे बाद वहां से दमकल टीम लौटी, जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया। इस आग से दो बैड बाक्स, दो गोदरेज की अलमारी, एक कपबोर्ड, रजाई, गद्दे, एल.ई.डी., वाशिंग मशीन, अलमारी, कमरे के दो दरवाजे व दो खिड़कियां जलकर नष्ट हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा