डीपी वर्ल्ड ने हरियाणा में रेल कार्गो की क्षमता का किया विस्तार
-कंपनी ने पाली इनलैंड कंटेनर टर्मिनल पर तीसरी लाइन शुरू की नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। दुबई स्थित लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने मंगलवार को ऐलान किया कि कंपनी ने हरियाणा के पाली-रेवाड़ी में अपने रेल टर्मिनल पर तीसरी लाइन की शुरुआत की है। कंपनी
कंपनी के पाली-रेवाड़ी रेल टर्मिनल का फोटो


-कंपनी ने पाली इनलैंड कंटेनर टर्मिनल पर तीसरी लाइन शुरू की

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। दुबई स्थित लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने मंगलवार को ऐलान किया कि कंपनी ने हरियाणा के पाली-रेवाड़ी में अपने रेल टर्मिनल पर तीसरी लाइन की शुरुआत की है। कंपनी इस हफ्ते हरियाणा के पाली इनलैंड कंटेनर टर्मिनल में रेल टर्मिनल पर तीसरी लाइन के चालू होने से उत्तर भारत में अपने कंटेनरीकृत रेल कार्गो का विस्तार करेगी। एंड-टू-एंड सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स प्रमुख डीपी वर्ल्ड के पास पाली, मोदीनगर, पानीपत, हजीरा, हिंडौन, अहमदाबाद और हैदराबाद में रेल टर्मिनल हैं।

डीपी वर्ल्ड ने जारी एक बयान में कहा कि इस विस्तार से पाली-रेवाड़ी रेल टर्मिनल की मासिक मालगाड़ी हैंडलिंग क्षमता में 25 फीसदी की वृद्धि होगी। डीपी वर्ल्ड वर्तमान में सात रेल और अंतर्देशीय टर्मिनलों का संचालन करता है, जो भारतीय रेल टर्मिनलों के व्यापक नेटवर्क को जोड़ते हैं। डीपी वर्ल्ड ने कहा कि उसने देशभर में मल्टीमॉडल और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ अपनी रेल परिसंपत्ति के बुनियादी ढांचे और संचालन का विस्तार करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

डीपी वर्ल्ड सबकॉन्टिनेंट के रेल और इनलैंड टर्मिनल उपाध्यक्ष अधेंद्रू जैन ने कहा कि हम रेलवे द्वारा कंटेनरीकृत कार्गो मूवमेंट की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने कहा कि पाली में हमारे टर्मिनल की क्षमता का विस्तार इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जैन ने कहा कि अपने रेल नेटवर्क का लाभ उठाते हुए हम न केवल कुशल परिवहन प्रदान करते हैं, बल्कि पारंपरिक सड़क परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को 65 फीसदी तक कम करके स्थिरता में भी योगदान करते हैं।

लॉजिस्टिक्स प्रमुख कंपनी डीपी वर्ल्ड के पास पाली, मोदीनगर, पानीपत, हजीरा, हिंडौन, अहमदाबाद और हैदराबाद में रेल टर्मिनल हैं। बयान के अनुसार डीपी वर्ल्ड का पाली रेल टर्मिनल एक महत्वपूर्ण ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में कार्य करता है, जो अधिक कुशल और सुरक्षित परिवहन के लिए सीमा शुल्क निकासी और छोटे शिपमेंट को कंटेनरों में समेकित करने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इससे कंपनी के ग्राहकों के लिए देश के औद्योगिक केंद्रों एवं बंदरगाहों से बेहतर पहुंच एवं दक्षता सुनिश्चित होती है।

उल्‍लेखनीय है कि डीपी वर्ल्ड का पाली रेल टर्मिनल एक महत्वपूर्ण ट्रांसशिपमेंट हब के तौर पर काम करता है। यहां कस्टम्स क्लियरेंस जैसी सुविधा मिलती है। यह कंपनी 100 से ज्यादा कंटेनर एवं स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर स्कीम (एसएफटीओ) रैक और लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 16 हजार से ज्यादा कंटेनर एवं ट्रेलर्स के साथ भारत में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर