मौनीबाबा धाम मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
हस्तशिल्प पंडाल में आकर्षण मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 30 हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की।
भंडारे में श्रद्धालु


बांदा, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सिमौनी स्थित मौनीबाबा धाम मेले और भंडारे के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंगलवार को 11 काउंटरों पर श्रमदानियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। पुरुष और महिलाओं की टोली ने पूड़ी, सब्जी, जलेबी और मालपुए का प्रसाद वितरण किया। प्रशासन द्वारा विशेष वीआईपी पंडाल भी लगाए गए थे। 110 फीट लंबी लेटे हनुमान जी, 85 फीट ऊंची शंकर जी की प्रतिमा और आनंदी प्रतिमा मेले के मुख्य आकर्षण रहे।

मेले में पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 300 पानी स्टैंड और 100 भंडारे के अतिरिक्त एक सैकड़ा स्टॉल भी लगाए गए थे। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मेला स्थल से दूर की गई। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल और झूले-सर्कस ने लोगों को आकर्षित किया। वहीं, साधु-संतों का जमावड़ा मधुबन में रहा, जहां उनके चिमटे और चिलम की आवाज गूंज रही थी।

महिलाओं ने 11 कड़ाहियों में पूड़ी बनाने का कार्य संभाला, जबकि सब्जी निर्माण का कार्य दिल्ली से आए स्वामी के कार्यकर्ताओं ने किया। मेला परिसर में लगे 40 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। साथ ही एलईडी के माध्यम से रामायण का प्रसारण भी किया गया।

राजनीतिक हस्तियों ने की उपस्थिति

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने भंडारे में भाग लिया। दोनों नेताओं ने बाबा अवधूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वीआईपी पंडाल में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

हस्तशिल्प पंडाल में आकर्षण

मौनी बाबा हस्तशिल्प महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 30 हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की। जरी वर्क, पेचवर्क, लेदर, स्टोन कार्विंग, ज्वेलरी, दरी और अन्य वस्त्रों की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान खींचा। राष्ट्रीय पटसन बोर्ड के 25 स्टालों पर जूट से बने बैग, ज्वेलरी, स्लीपर, वाल हैंगिंग और अन्य लाइफस्टाइल उत्पाद प्रदर्शित किए गए।

सहायक निदेशक मनोज कुमार थदानी ने बताया कि लोगों ने इन उत्पादों की जमकर खरीदारी की। साथ ही डिस्ट्रिक्ट हैंडलूम एक्सपो के तहत 25 दुकानों पर हथकरघा उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह