बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी, आर्थिक मजबूती मिलने से परिवार की बनीं धुरी
रायपुर/बिलासपुर 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं सफलता की इबारत लिख रही हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़कर आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबन की मिसाल पेश कर रही हैं। इसी के तहत
लखपति दीदी रविकुमारी  सिलाई ,सब्जी बाड़ी, ई रिक्शा और थाल पोस बनाने का कार्य करती


रायपुर/बिलासपुर 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं सफलता की इबारत लिख रही हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़कर आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबन की मिसाल पेश कर रही हैं। इसी के तहत मां सहोद्रा स्व सहायता समूह की उड़गन की रविकुमारी दीदी ने कुछ अलग करने की सोची एवं समूह के माध्यम से सिलाई, सब्जी बाड़ी, ई रिक्शा, सब्जी बिजनेस और थाल पोस बनाने का कार्य करना प्रारम्भ किया। इन गतिविधियों से रविकुमारी आज लखपति दीदी बन गई हैं। वे आज आत्मनिर्भर हैं। स्वास्थ्य शिक्षा एवं सामाजिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। समूह के अध्यक्ष के रूप में रवि कुमारी टंडन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रही हैं।

बिल्हा ब्लॉक के ग्राम उड़गन की लखपति दीदी रविकुमारी टंडन ने बताया कि इस योजना से अब वह न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर है बल्कि योजना से मिली राशि का उपयोग करते हुए वे स्वयं का व्यवसाय अपने घर से ही कर रही है। वे कहती है कि स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और इस माध्यम से वे बहुत कुछ सीख रही हैं। जानकारी मिलने के बाद स्व रोजगार स्थापित करने के संबंध में भी मार्गदर्शन मिला। योजना के तहत ऋण राशि स्वीकृत की गई, जिससे उसे अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिली। अब उसका परिवार आर्थिक रूप से सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है।

रविकुमारी अपने बीते हुए दिनों के दिक्कतों को बताते हुए कहती हैं कि वे पहले केवल कृषि और मजदूरी का कार्य करती थीं। एक वर्ष किसानी करने से केवल उनको सालाना 55 हजार ही कमाई हो पाती थी, जिससे उनके बच्चों के पढ़ाई और घर में आमदनी की तंगी बनी रहती थी। लेकिन समूह से जुड़ने के बाद 3 लाख तक का बैंक से लोन लेकर स्वयं का व्यवसाय अपने घर में ही स्थापित कर लिया है। रविकुमारी अब कृषि कार्याें के साथ ही घर पर ही सब्जी बाड़ी, सिलाई, सब्जी बिजनेस, थाल पोस बना कर घर पर ही आमदनी कमा रही है। उन्होंने ई रिक्शा भी लिया है इन सभी कार्याें से वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में अपनी सहभागिता निभा रही हैं। उनका कृषि कार्य में 55 हजार रुपये, सिलाई कार्याे में 36 हजार रुपये, सब्जी बाड़ी से 24 हजार रुपये, थाल पोस बनाने में 15 हजार रुपये, सब्जी बिजनेस में 1 लाख 80 हजार रुपये एवं ई रिक्शा से एक लाख 20 हजार रुपये कर पूरे साल का परिवार 4 लाख 43 हजार रुपये आमदनी कमा रहा है।

रविकुमारी कहती है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की पहल उन जैसी सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। वे अपने परिवार को स्वयं के रोजगार से आर्थिक तंगी से उबार रही है और अपने आस पास के लिए मिशाल साबित हो रही है। रवि कुमारी ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का तहे दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल