लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल लाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी 
देवरिया, 17 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल लाये जाने पर क्षेत्र के औरा चौरी स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कराने से केंद्र
फोटो


देवरिया, 17 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल लाये जाने पर क्षेत्र के औरा चौरी स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होगी। क्योंकि, हर पांच साल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनावों का भी आयोजन किया जाता हैं । वहीं, देश में हर साल अलग-अलग समय पर विधासनभा चुनाव होते हैं। इसकी जिम्मेदारी भारतीय निर्वाचन आयोग की होती हैं । एक ही समय पर चुनाव होने पर राजकोष की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाती हैं । यह परिणाम जारी होने तक लागू रहती हैं । ऐसे में इससे विकास परियोजनाओं में देरी होती हैं । एक देश-एक चुनाव में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अक्सर जांच एजेंसियों द्वारा कालेधन के उपयोग को लेकर आरोप लगते हैं। ऐसे में एक देश-एक चुनाव होने पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के समय देशभर में फोर्स से लेकर विभिन्न सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है। इससे उनके सरकारी काम में भी व्यवधान होता है। ऐसे में साल में एक ही बार में इस तरह की आवश्यकता पड़ेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, श्रीनिवास मणि, गंगा सिंह कुशवाहा, जयनाथ कुशवाहा, अवधेश सिंह, दिवाकर मिश्रा, प्रवीण प्रताप मल्ल, मनमोहन सिंह अप्पू, रामनिवास पांडे, रिंकू पांडे, दिलीप सिंह, मोनू राव, दिनेश्वर मिश्र, दिवाकर यादव, मनीष मल्ल, अंकुर राय, चंदन गिरी, अंशु सिंह, अक्षय राजपूत मौजूद रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक