Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 16 दिसंबर (हि.स.)। कुम्भ मेला प्रयागराज के झूंसी समर्पण पंडाल में सोमवार को लगभग 2000 पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा ने प्रशिक्षण के झूंसी पुलिस लाइन के समर्पण पंडाल का उद्घाटन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये हुए पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी करने तथा वास्तविक पुलिसिंग के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने प्रशिक्षण की विशेषता, पुलिसिंग, आपदा एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी।
इस मौके पर एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों के व्यवहार एवं सॉफ्ट स्किल के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एपीटीसी आशुतोष द्विवेदी ने स्वयं के लिए करुणा, महाकुंभ मे पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियाँ एवं इन चुनौतियों का सामना करने हेतु शरीरिक व मानसिक रूप से मजबूती तथा करुणापूर्ण व्यवहार के सम्बंध में जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रताप ने पुलिसकर्मियों के सेवा भाव एवं निस्वार्थ सेवा की भावना से अपने कर्तव्य पर अडिग रहने के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार ने आये हुए पुलिसकर्मियों को दूसरो के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना के सम्बन्ध में जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल