Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 15 दिसंबर (हि.स.)।नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के कोनंदपुर पंचायत के बढ़ौना गांव के तालाब से रविवार को एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक की गला रेत कर हत्या की गई है ।गांव से दक्षिण- पश्चिम स्थित तालाब से लाश बरामद की गई है। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास की है। तालाब की ओर गए ग्रामीणों ने तालाब में तैरते हुए लाश देखा, जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण तालाब पर जुटने लगे। देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर तालाब में लाश होने की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी गई। सूचना उपरांत पहुंची पुलिस ने लाश को तालाब से निकाला एवं उसकी पहचान में जुट गई।
गला काटकर की गई हत्या
तालाब से लाश निकालते ही पुलिस सहित ग्रामीण आवाक रह गए। युवक की गला काटकर हत्या हुई है। धारदार हथियार से हत्या कर लाश को तालाब में फेंका गया है। शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि डूबकर युवक की मौत हुई है, परंतु लाश के बाहर आते ही यह स्पष्ट हो गया कि युवक की हत्या की गई है। युवक कौन है, गांव कब व कहां से आया ? इसकी हत्या क्यों की गई एवं इसमें कौन लोग शामिल हैं, इसपर ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ की गई, परंतु इस संबंध में ग्रामीण कुछ भी बताने में असमर्थ है।लाश की पहचान में पुलिस जुटी है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जहां टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। साथ ही लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन