प्राेटाेकाॅल काे लेकर विधायक प्रियंका चाैधरी हुईं नाराज
बीकानेर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के एक साल पूरे होने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर जिला अस्पताल के ब्लड यूनिट सभागार में रविवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 11 बजे निर्दलीय विधायक डॉ. प्रि
प्राेटाेकाॅल काे लेकर विधायक प्रियंका चाैधरी हुईं नाराज, सीएमएचओ ने हाथ जाेड़े फिर भी नहीं मानीं और कार्यक्रम छाेड़कर चली गयीं


बीकानेर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के एक साल पूरे होने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर जिला अस्पताल के ब्लड यूनिट सभागार में रविवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 11 बजे निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी पहुंचीं। शिविर में प्रोटोकॉल का पालन न होने से वे नाराज हो गईं और कार्यक्रम छोड़कर चली गईं।

आयोजकों ने सबसे पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल और उसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह राठौड़ का साफा पहनाकर स्वागत किया। इसे लेकर विधायक प्रियंका चौधरी नाराज हो गईं। उन्होंने मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम के संचालन पर आपत्ति जताई और जिला अस्पताल के सीएमएचओ संजीव मित्तल व पीएमओ बीएल मंसूरिया को फटकार लगाई।

विधायक ने मंच संचालक को टोकते हुए कहा, “अगर बुलाया है तो प्रोटोकॉल का पालन करें। यह मुख्यमंत्री के जन्मदिन और सरकार के एक साल पूरे होने का कार्यक्रम है, लेकिन इन दिखावों से कुछ नहीं होता।” नाराजगी के बीच उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी और कार्यक्रम छोड़ दिया।

विधायक के नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ने के बाद सीएमएचओ संजीव मित्तल ने माफी मांगने का प्रयास किया। लेकिन विधायक ने उन्हें भी लताड़ते हुए कहा, “यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। अगर मुझे बुलाया है तो सम्मान करें, अन्यथा निमंत्रण ही मत दीजिए।”

इस दौरान एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने विधायक की बात का समर्थन करते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले विधायक का सम्मान होना चाहिए था। हालांकि, सीएमएचओ के हाथ जोड़कर माफी मांगने के बावजूद विधायक कार्यक्रम स्थल पर नहीं रुकीं और कार में बैठकर रवाना हो गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव