Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। यह सप्ताह 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया गया। इन गतिविधियों में पर्चे वितरित करने, घर-घर अभियान, ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रेलवे कर्मचारियों की सामूहिक परामर्श, रैली आदि शामिल थे।
शनिवार को डीआरएम कार्यालय में सेमिनार के माध्यम से गतिविधियों का समापन किया गया। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि कटिहार रेलमंडल 2030 तक प्रधानमंत्री के शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। शुद्ध शून्य उत्सर्जन कार्बन उत्सर्जन को उस स्तर तक कम करने का लक्ष्य है जिसे प्रकृति और अन्य कार्बन डाइऑक्साइड हटाने के तरीकों द्वारा अवशोषित किया जा सकता है। इस अवसर पर डिवीजनल रेलवे मैनेजर और अन्य विभाग शाखा अधिकारियों ने भाग लिया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह